महान पर्व छठ । बिहार की बेटी का दर्द ।
छठ पर्व की फोटो
छठ पर्व की फोटो 2
मेरा छठ पर्व ।
आज का ब्लॉग है छठ पर्व, बिहार में बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है । जिसको लोग बेहद खूबसूरती से मनाते है ।इस पर्व में अपने पराये भूल कर सबके साथ मनाते है ।
छठ पर्व की पुरी विडियो देखने के लिए लिंक पर किल्क करें
👇👇👇👇👇👇👇
छठ पर्व की फोटो 3
दोस्तों छठ गीत ऐसा महान पर्व है,..............इस महान पर्व को सुनते ही मन में एक अलग भाव उत्पन्न हो जाता है । बचपन से इस महान छठ पर्व देख कर बड़ी हुई हूँ। मुझे हर साल छठ का इंतजार रहता था, जैसे खीर,पहला अरग और दूसरा अरग में मन प्रसन्न हो जाता है ।छठ व्रत में जो ठेकुआ बनाया जाता है,उसको महाप्रसाद कहा जाता है ।
छठ पर्व की फोटो 4
जिसमें ना अमीर और गरीब लिखा रहता है । इस प्रसाद को लोग मांग कर खाते हैं । यही एक पर्व है,लोग घाट पर जाते है,पहले सोन नदी में नही कर उगते और ढूबते हुएे सूरज को अर्ध देते है ।
बिहारियों की पहचान छठ पर्व से होती है ,कोई हमसे पूछता है,तुम क्या सेलिब्रेट करते हो ,तो हम गर्व से कहते हैं,छठ पर्व ।
ठेकुआ फोटो
कुछ साल पहले तक लोग छठ के बारे में कुछ नहीं जानते थे ,पर लगभग कुछ समय पहले से छठ के बारे में देश नहीं विदेश में भी लोग जानने लगे हैं । और इस पर्व को करने लगे हैं ,यह एक सेलिब्रिटी पर्व बन चुका है ।हां सच यही है ,कहते हैं ना जो दिखता है,वही बिकता है । हर साल लोग छठ की तैयारी में जोर-शोर से लग जाते हैं,और यह पर्व महान पर्वों में गिना जाता है !
खीर
कुछ सालों तक बिहार और यूपी में मनाया जाता था, पर अभी हम देख रहे हैं ,कि यह पर विदेश में भी बहुत अच्छे से मनाया जा रहा है ।जो लोग इस पर्व को नहीं जानते हैं वह भी इस पर्व को करने के लिए उत्सुक रहते हैं ।लोग ठेकुआ रेसिपी ऑनलाइन ढूंढते हैं ।.. दिवाली के बाद जैसे ही सबके घर पर तैयारी और छत पर गेहूं धो कर पसारा जाता है ,तो लोग समझ जाते हैं कि घर छठ पर्व हो रहा है । सबसे अच्छी बात यह है कि छठ का गीत जो है सुनते ही मन में एक अलग ही भाव उत्पन्न होता है । तीन दिन का महान पर्व छठ ।







Comments
Post a Comment